मुस्लिम जनसंख्या विस्फोट

इस्लाम के मुताबिक न तो बच्चे ज्यादा पैदा करने के आदेश हैं न ही तो दो बच्चों तक ही पैदा करने तक अनुमति है मतलब जितनी आपकी कैपेसिटी है बच्चे को अच्छी शिक्षा देने की वहां तक आप संतान को जन्म दे सकते हैं। जबकि जनसंख्या नियंत्रण पर मुस्लिमों को ही खींचा जाता है उनको ऋग्वेद 10-85-45 पर स्वामी दयानंद सरस्वती और पंडित हरिशरण सिद्धांतालंकार के भाष्य को देखना चाहिए। जहां 10 बच्चे तक हिन्दुओं को बच्चे पैदा करने के आदेश दिए गए हैं। अब कोई यह कैसे कह सकता हैं कि मुस्लिम जनसंख्या विस्फोट कर रहें हैं जबकि यह काम तो हिन्दुओं द्वारा भी नहीं किया जाता है। यदि कोई ऑथेंटिक लिंक मुस्लिम जनसंख्या पर है तो हमारे साथ शेयर जरुर करें कमेन्ट बॉक्स में। ~TheIrshadkhan